#सफलता के #मूलमंत्र -#मल्टीलेवल-नेटवर्किंग-मार्किटिंग |
#सफलता के #मूलमंत्र -#मल्टीलेवल-नेटवर्किंग-मार्किटिंग
जैसे की पिछले भाग में आप सभी ने पढ़ा उन सभी सफलता के मत्वपूर्ण सिधान्तो के बारे में।
आज मि आप लोगों के लिए लेकर आया हूँ मल्टी-लेवल-मार्किटिंग के बारे में। आज के ज़माने में लगभग सभी ने MLM के बारे में सुना होगा और कुछ लोग करते भी होंगे। लेकिन कुछ टाइम करने के बाद अधिकतर लोग ये काम छोड़ देते है क्यूंकि इस काम से उन्हें सफलता नहीं मिलती। अब यह पर एक सवाल है कि अगर असफलता का सामना करना पड़ा तो आखिर ऐसा क्यों ?
दुनिया के किसी भी व्यवसाय के लिए मूलमंत्र जरुरी हैं ,चाहे कोई भी व्यवसाय हो ,वैसे ही मल्टी-लेवल-मार्किटिंग के लिए भी मूलमंत्र जरूरी हैं। मल्टी-लेवल-मार्किटिंग में मूलमंत्र प्राणवायु के सामान है। यहाँ पर उन मूलमंत्रो का पालन करना जरूरी है जो कि इस प्रकार है-
1.बात की सरलता -कहते है कि किसी भी व्यवसाय में आप अपनी बात को सामने वाले की समक्ष कैसे रखते है वह बहुत मत्वपूर्ण है। उसी तरह मल्टी-लेवल-मार्किटिंग में भी बात को बहुत मत्वपूर्ण दर्ज़ा दिया जाता है अथार्थ बात की सरलत को। आप अपनी बात को जितनी सरलता के साथ सामने वाले के समक्ष रखेंगे ,आपकी सफलता की गरंटी भी उतनी ही बढ़ती जयेगी। क्यूंकि यह एक डुप्लिकेटेबल व्यवसाय है। इसलिए यह आप जो भी करते हैं ,आपके नीछे वाला वही दोहराता है।
1.लोगों को ढूढ़ना
2. उन्हें प्लान दिखाना
3.योग्य लोगों को जोड़ना
4. उन्हें भी यही सब सीखना
यहाँ इन्हें फॉर बेसिक्स के नाम से जाना जाता है। Also Read - Gate way Of Dream Job
यहाँ लोहों को बेवकूफ बनाकर काम नहीं चलता क्यूंकि कुछ समय बाद आप पाएंगे कि वही लोग आपको बेवकूफ बना रहे होते है। यहाँ बुनियादी बातें और वयवसाय दोनों अलग-अलग नहीं बल्कि एक ही है। आप फॉर बेसिक्स दोहरा रहे अथार्थ बिज़नेस कर रहे हैं। अंत अगर आपको इस वयवसाय में सफलता प्राप्त करनी है तोह मूलमंत्र का पालन करना ही होगा।
*********धन्यवाद*****************
2. उन्हें प्लान दिखाना
3.योग्य लोगों को जोड़ना
4. उन्हें भी यही सब सीखना
यहाँ इन्हें फॉर बेसिक्स के नाम से जाना जाता है। Also Read - Gate way Of Dream Job
यहाँ लोहों को बेवकूफ बनाकर काम नहीं चलता क्यूंकि कुछ समय बाद आप पाएंगे कि वही लोग आपको बेवकूफ बना रहे होते है। यहाँ बुनियादी बातें और वयवसाय दोनों अलग-अलग नहीं बल्कि एक ही है। आप फॉर बेसिक्स दोहरा रहे अथार्थ बिज़नेस कर रहे हैं। अंत अगर आपको इस वयवसाय में सफलता प्राप्त करनी है तोह मूलमंत्र का पालन करना ही होगा।
*********धन्यवाद*****************
Comments