manufacturing business ideas in hindi |
(start with little money) में कर सकते हैं , इसे आप घर बैठ कर भी कर सकते हैं,तो चलिए जानते हैं उन आइडियाज के बारे में -
1.CLOTHS MANUFECTURING
पहला आईडिया है क्लोथ्स मनुफेक्चरिंग का। यह एक ऐसा बिज़नेस है जो हमेशा चलता रहता है। कपड़ो की डिमांड हमेशा रहती है और हमेश ही रहेगी। इसलिए अगर इसे घर से बैठे(home based business ideas) ही शुरू किया जाये तो सबसे बेस्ट रहेगा। अगर आप रोज़ाना किसी शर्ट की सिर्फ 2 Pices बनाते हैं तो आप 6*2=12 pieces बना सकते है 6 days में। अगर आप 7 दिन यानिकि रविवार को ये बशीरतस को 250Rs में बेचते हो तो आपको कुल हुआ 250*12=3000 इस तरह से आप को वीकली (Weekly) बेस्ड पर शर्ट्स बनाकर बेच सकते हैं।
2.BAKERY ITEMS MAKING
अब बारी आती है बेकरी बिज़नेस की। यह बिज़नेस भी अपने आप में एक बड़ा बिज़नेस हो सकता है। बेकरी के बहुत सरे आइटम्स होते हैं इसे आप घर में ही बना कर अपने आस पास की बेकरियों में दे सकते है।
3.JUICE MAKING/Juice Bar Business
उसके बाद बारी आती है उसे बिज़नेस की। इस बिज़नेस की भी इंडिया में बहुत डिमांड है। आप अलग अलग फ़लों के उसे निकालकर आप अपने आस पास ऑनलाइन सर्विसेजदे सकते है यानी आप अपने घर से ही जूस बार (juice bar business)ओपन कर सकते हैं
4 JAM /TOMATO SAUCES MANUFECTURINGउसके बाद बारी आती टोमेटो और जैम बिज़नेस की। यह बिज़नेस भी एक बहुत अच्छा बिज़नेस साबित हो सकता है। जैम और टोमेटो सॉसेस की मांग हर रेस्टॉरेंट और फ़ास्ट फ़ूड की दुकानों में रहती है ,इसके अलावा आप जैम(homemade jam ) और टोमेटो सॉस(homemade tomato sauce) को दुकानदारों को भी दे सकते है। यहाँ से भी आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।
5.Chalk Making
इसके बाद बारी आती है चाक बनाने के बिज़नेस की। यह भी बिज़नेस आप घर से शुरू कर सकते हैं और इन्हें बनाकर स्कूलों और कॉलेज में दे सकते हैं। यहाँ से भी आप 2000-4000 RS महीने के कमा सकते हैं।
6 BANANA Wafer Making
अब बारी आती है बनाना बफर बनाने की। केले बहुत सस्ते मिलते हैं इस से आप एक साथ बहुत सारे वफ़र बना के उसके बाद आप लोकल दुकानों पर बेच सकते हैं। यहाँ से भी आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।
7 CANDELS MAKING
अब बारी आती कैंडल्स बनाने के व्यापार की। यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसकी मांग हमेशा रहने वाली वाली। भले ही हम आ तकनीकी युग में रहते हैं ,हमें बिजली मिलती है ,बिजली जाने पर हम बैटरी का प्रयाग कर लेते है लेकिन इन् सबके बावजूद मोमबत्ती की मांग रहती है। चाहे कोई उत्त्सव हो और नहीं इसका प्रयोग हर घर में होता है। इसलिए यह अपने आप में एक प्रॉफिटेबल बिज़नेस हो सकता है।
8 .PAPAD MAKING
उसके बाद बारी आती है पापड बिज़नेस की। यह बिज़नेस उतना ही प्रॉफिटेबल है जितना की स्वाद में पापड। इस बिज़नेस में घर हो या होटल हर जगह पापड की मांग रहती है। इसलिए आप यह भी बिज़नेस कर सकते है और कम रेट पर अपने आस पास की दुकानों में और होटल्स में बेच सकते हैं। यहाँ से भी आप 10000RS तक कमा सकते हैं।
9.DESI GHEE MAKING
दसवाँ बिज़नेस है देसी घी का। दूध हर घर में प्रयाग होता है,कोई भी दिन ऐसा नहीं की दूध का प्रयोग न होता हो। आप उन दूध से घी बना कर आस पास के दुकानों में सकते हैं। मान लो अगर आप ने 1महीने में 10 डिब्बे घी के बेचे तो एक महीने में आप ने 550*10=5500रुपए कम्मा सकते हैं।
10.Agarbatti Making
उसके बाद अगरबत्ती बिज़नेस भी अपने आप में एक व्यापक बिज़नेस है। ऐसा कोई काम नहीं,ऐसी कोई जगह नहीं ,घर हो या मंदिर,गुरुद्वारा हो या कोई भी जगह हर जगह ,हर दिन अगरबत्ती का प्रयोग होता ही है। इस बिज़नेस को भी आप कर के 10000-12000RS हर महीने कमा सकते हैं।
11.SOAP MAKING
अब बारी आती है SOAP MAKING BUSINESS की। बाकी बिसनेसों की तरह इस बिज़नेस की मांग हमेशा रहती है और हमेशा ही रहेगी। इसलिए यह बिज़नेस भी आप को अच्छी कमाई करवा सकता है। मान लीजिये कि आप रोज़ाना 20 PACKTS बेचते हो ,अगर एक पैकेट की कीमत 40RS है तो 20*40=800RS आपने एक दिन में कमाए,तो पुरे महीने में आपने कमा लिए 24000RS ,मान लो अगर आपका कुल खर्चा 10000RS भी आया इस बिज़नेस में तो भी आपने 14000RS का मुनाफा कमाया। जोकि एक नौकरी की तुलना में अच्छी कमाई है,तो हुआ न मुनाफे वाला बिज़नेस। अब चलते हैं हम अपने अगले बिज़नेस पर।
12.FAST FOODS ITEMS MAKING
अब अगला बिज़नेस है FAST FOOD ITEMS MAKING का। हम फ़ास्ट फ़ूड को बहुत पसंद करते हैं। जहाँ भी देखो हर जगह ,चाहे कोई गली , नुकर हो ,हर जगह आपको यह बिज़नेस मिलेगा। लोग फ़ास्ट फ़ूड खाना , इसलिए आप फ़ास्ट फ़ूड से सम्बंधित वस्तुएं जैसे कि पाऊँ ,टोमेटो सॉस ,चिल्ली सॉस,पनीर आदि की फिर सभी को मांग रहती है। इसलिए आप अपने आस पास बना के इस सामने को बेच सकते हैं और इस बिज़नेस से भी आप 10000RS -20000RS कमा सकते हैं। आईये अब चलते है अगले बिज़नेस पर।
13.NAMKEEN/BISCUTS MAKING
आईये अब बात करते हैं नमकीन और बिस्कुट बिज़नेस की। नमकीन हो या बिस्कुट इसकी मांग हर वक़्त रहती हैं ,चाहे सुबह के ब्रेकफास्ट का समय हो,या जब भी चाय पीनी हो ,शादी हो या कोई पार्टी हर जगह और हर वक़्त इसकी मांग रहती है। इस लिए ये बिज़नेस आप घर से शुरू कर सकते हैं और अपने आस पास बेच सकते हैं अगर मान लो आप ने 1 दिन में 10000kg नमकीन और फिर बिस्कुट बना कर भी बेचे तो आप 10000 - 20000 RS आराम से कमा सकते हैं। चलिए आगे चलते है अब चॉकलेट बिज़नेस पर।
14.Chocolate Making
यह बिज़नेस भी बाकी बिज़नेस की तरह पूरा साल चलने वाला होता है। ऐसी कोई दूकान नहीं अहन पर यह न मिलती हो। इसलिए यह भी आप अपने बिज़नेस लिस्ट में शामिल सकते है ,बच्चे बच्चे को यह पसंद होती है इसलिए सस्ते रेट पर आस पास इससे बेच सकते है ,और यहाँ से भी आप 10000 - २०००० RS आसानी से कमा सकते हैं।
15.Envelope Making
आगे बढ़ते हुए अब बात करते हैं हमारे अगले बिज़नेस आईडिया इसका नाम है एनवलप बिज़नेस। यह एक बिज़नेस है जो बाकि बिज़नेस की तरह ही मांग में रहता है ,चाहे स्कूल हो,कॉलेज हो ,यूनिवर्सिटी हो ,हर जगह ,हर दफ्तर में इसकी मांग रहती है। इसलिए यह बिज़नेस करना लाभदायक हो सकता है। चलिए आगे चलते हैं- 16.PEN/PENCILS MAKING
अब बारी आती है पेन और पेंसिल्स। आप सभी को पता ही है की हर जगह हर किसी को इसकी रूरत होती है। स्कूल ,कॉलेज ,बचे हो या कोई भी सभी को इसकी जरूरत होती है इसलिए यह बिज़नेस करके भी आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। अपने आस पास के स्कूलों ,कॉलेजो और दुकानों में आप बेच सकते हैं।
17.PICKLE MAKING
हमारा अंतिम और लास्ट बिज़नेस है आचार बनाने का बिज़नेस। आचार खाने में बहुत चटपटा और स्वादिष्ट होता है। इसकी मांग हर रेहड़ी वाला ,रेस्टॉरेंट और होटल्स वगेहरा में होती है ,इसके इलावा दुकानों में भी आप कर बेच सकते है और महीने के 10000RS तक कमा सकते हैं।
इस तरह आज के लिए इतना ही। अगर ये आइडियाज पसंद आये तो शेयर ,सब्सक्राइब एंड लाइक करना न भूलें।
धनयवाद।
ये बिज़नेस आइडियाज से आप घर बैठे बहुत कम लागत में अच्छा पैसा कमा।
Comments