Skip to main content

Draft ‘Yes Bank Ltd. Reconstruction Scheme, 2020’

YES BANK ,SBI ,RBI

Yes Bank Ltd. Reconstruction Scheme, 2020

नमस्कार दोस्तों ! जैसे  कल आप सभी ने देखा कि यस बैंक में 58% की गिरावट दिखाई दी। 
  • इस योजना के तहत RBI ने बताया कि STATE BANK OF INDIA को 49% हिस्सेदारी खरीदनी होगी। इसके अलावा SBI 3 साल से   पहले अपनी हिस्सेदारी बेच नहीं सकता।  
  • RBI ने यस बैंक(YES BANK) का मार्किट कैप्टलाइसेशन(MARKET CAP) 5000 करोड़ रुपए होने की संभावना जताई है। 
  • इसके अलावा यस बैंक का फेस वैल्यू FACE VALUE = 2RS होने की संभावना जताई जा रही है। 
The Investor bank shall agree to invest in the equity of the Reconstructed bank to the extent that post infusion it holds 49% shareholding in the Reconstructed bank at a price not less than Rs.10/- (Rupees ten only) [Face value of Rs.2/- (Rupees two only) and premium of Rs.8/- (Rupees eight only)]. The Investor bank shall not reduce its holding below 26% before completion of three years from the date of infusion of the capital.

Constitution of the Board of Directors

  • बैंक की पुनर्गठन योजना में पुनर्गठित बैंक का शेयर कैपिटल कितना होगा, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की नियुक्ति कैसे होगी, बैंक के अधिकार और उसकी देनदारियां क्या होंगी, मौजूदा कर्मचारियों की नौकरी रहेगी या नहीं, बैंक के शाखा कार्यालयों की जगह बदलनी है या नहीं और इस तरह की सभी बातों का जिक्र किया गया है। हालांकि सारे सुझाव तय समय सीमा के भीतर ही देने होंगे।
  • RBI गर्वनर और वित्त मंत्री ने दिया आश्वासन। 
  • आपको बता दें कि आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने भरोसा दिया है कि जल्द ही यस बैंक (Yes Bank) को संकट से निकाल लिया जाएगा। शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को कहा, 'यस बैंक (Yes Bank) का समाधान बहुत तेजी से कर लिया जाएगा। हमने इस पर रोक के लिए 30 दिन की समय सीमा तय की है। रिजर्व बैंक की ओर से इस दिशा में आप बहुत जल्द कार्रवाई होते देखेंगे।
  • वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को यस बैंक (Yes Bank) के खाताधारकों को भरोसा दिलाया कि उनका पैसा सुरक्षित है और रिजर्व बैंक यस बैंक से जुड़े मुद्दों का तेजी से समाधान करने के लिए काम कर रहा है। सीतारमण ने कहा, ‘मैं रिजर्व बैंक के साथ लगातार संपर्क में हूं। केंद्रीय बैंक की इस मामले पर पूरी पकड़ है और उसने इसके जल्द समाधान के लिए आश्वस्त किया है। मैं भरोसा दिलाना चाहती हूं कि यस बैंक के हर जमाकर्ता का धन सुरक्षित है।’
  • ऐसे हालात में घबराएं ना। 
यस बैंक के इस हालत के चलते रेटिंग कंपनियां रेटिंग  घटा रही है 

मूडीज(MOODIES) ने घटाई रेटिंग


अब इतनी बड़ी  RBI ,GOVT.OF INDIA & SBI द्वारा यस बैंक(YES BANK) को इस संकट से  लिए भरपूर कोशिश की जा रही है। इसी  ध्यान में रखते हुए  यस बैंक को संकट से निकालने के लिए RBI लाई ‘पुनर्गठन योजना’ तैयार किया गया   है।


रिजर्व बैंक(RBI) की पाबंदी के बाद रेटिंग एजेंसियों ने भी यस बैंक(YES BANK) को झटका दिया. मूडीज ने बयान जारी कर आरबीआई की पाबंदी को नकारात्मक बताते हुए बैंक की रेटिंग कम कर दी. वहीं, आईसीआरए ने भी यस बैंक के टियर- II और टियर- I बॉन्ड को लेकर रेटिंग पर कैंची चला दी. गौरतलब है कि आरबीआई ने बैंक के नकदी संकट को देखते हुए 3 अप्रैल तक सिर्फ 50 हजार रुपये निकालने की छूट दी है. हालांकि यह भी साफ किया गया है कि इमरजेंसी में ग्राहक 5 लाख रुपये तक की निकासी कर सकते हैं। 

  • SBI ने 10000 करोड़ रुपए निवेश करने की इच्छा जताई। 
ऐसे में सब्र रखें और घबराएं ना। 


Comments

Popular posts from this blog

Best Stocks to buy today

Best Stocks To Buy For S.I.P. Long Term. Recommendation  Of  HDFC Security.  नमस्कार   दोस्तों ! आज मैं आप सभी के लिए लेकर आया हूँ कुछ ऐसी जानकारियां जो कि अत्यंत जरूरी है। अगर आप एक नया Treders हैं तो यह जानकारी आप के लिए ही है। आज मैं आप सभी को Nifty के अंदर जिन Stocks का ज्यादा वेट है उनके बारे में बताने जा रहा  हूँ। आईये बताता हूँ - SYMBOL SECURITY WEIGHTAGE(%) HDFCBANK  HDFC BANK LTD. 11.15 RELIANCE  RELIANCE INDUSTRIES LTD. 8.67 HDFC  HOUSING DEVELOPMENT FINANCE CORPORATION LTD. 8.17 ICICIBANK  ICICI BANK LTD. 6.95 INFY  INFOSYS LTD. 5.83 KOTAKBANK  KOTAK MAHINDRA BANK LTD. 4.94 TCS  TATA CONSULTANCY SERVICES LTD. 4.69 HINDUNILVR  HINDUSTAN UNILEVER LTD. 3.71 ITC  ITC LTD. 3.43 LT  LARSEN & TOUBRO LTD. 3.17 ऊपर दिए गए कुछ ऐसे Stock  जिनके निफ़्टी ...

manufacturing business ideas/future business ideas 2020

manufacturing business ideas in hindi नमस्कार। आज कल सभी अधिक से अधिक पैसा कमाना चाहते हैं ,क्यूंकि आज के टाइम में बहुत कॉम्पिटिशन है और प्राइवेट जॉब्स में सैलरी भी  बहुत  कम होती है जिसकी वजह से लोग अपने खर्चे नहीं उठा पाते हैं। बढ़ती हुयी महंगाई से लड़ना बहुत मुश्किल है ,ऐसे में अगर जॉब्स के साथ साथ घर से कोई छोटा सा व्यापार अगर शुरू हो जाये तो सबसे बढ़िया। यदि आप अपनी नौकरी से ऊब रहे हैं और कुछ रोमांचक करना चाहते हैं , तो आप कुछ छोटे विनिर्माण व्यवसाय के विचारों पर विचार कर सकते हैं , जिन्हें कम निवेश के साथ शुरू   किया जा सकता है। कई निर्माण व्यवसायिक विचार हैं , हालांकि , उनमें से सभी सभी के अनुरूप नहीं हो सकते   हैं। एक को व्यापार में कूदने से पहले छोटे निवेश व्यवसाय विचार को लेने में सक्षम होना चाहिए। इसीलिए आज मै लेकर आया हूँ आप सभी के लिए कुछ  मनुफेक्चरिंग बिज़नेस आइडियाज जो कि एक  best business हो सकता है और कम पैसे  (start with little money) में कर   सकते ...

ब्लॉग क्या है ? What is a Blog and how should start ?

ब्लॉग क्या है ? जैसे कि ऊपर दिया है गया है कि ब्लॉग्गिंग क्या है ? ब्लॉगिंग का मतलब है एक वेबसाइट ,एक ऐसा टूल( Tools ) जहाँ पर आप अपने आइडियाज ,कहानी या आपके पास जो ज्ञान है  उसको लिख कर बताना ताकि इसका फ़ायदा लोगों को मिल सके। जिस तरीके से या जिस टूल की सहायता से हम अपनी जानकारी और ज्ञान को लोगों तक पहुंचते है उसको ब्लॉग्गिंग कहते है। उदहारण के लिए -अगर हम गूगल पर  तो उसके जवाब में हमारे  सामने  बहुत सारे जवाब मिल जाते है या    एक   नियमित   रूप   से   अपडेट   की   गई   वेबसाइट   या   वेब   पेज ,  आमतौर   पर   एक   व्यक्ति   या   छोटे   समूह   द्वारा   चलाया   जाता   है,जिसमे लोग अपनी  जानकारी को लिखते है किसी विषयों से  सम्बंधित ,  जो   एक   अनौपचारिक   या   संवादी   शैली   में   लिखा   जाता   है।  सिखने वाली बातें    कल ब्लॉगिंग में बहुत कॉम...