Skip to main content

Draft ‘Yes Bank Ltd. Reconstruction Scheme, 2020’

YES BANK ,SBI ,RBI

Yes Bank Ltd. Reconstruction Scheme, 2020

नमस्कार दोस्तों ! जैसे  कल आप सभी ने देखा कि यस बैंक में 58% की गिरावट दिखाई दी। 
  • इस योजना के तहत RBI ने बताया कि STATE BANK OF INDIA को 49% हिस्सेदारी खरीदनी होगी। इसके अलावा SBI 3 साल से   पहले अपनी हिस्सेदारी बेच नहीं सकता।  
  • RBI ने यस बैंक(YES BANK) का मार्किट कैप्टलाइसेशन(MARKET CAP) 5000 करोड़ रुपए होने की संभावना जताई है। 
  • इसके अलावा यस बैंक का फेस वैल्यू FACE VALUE = 2RS होने की संभावना जताई जा रही है। 
The Investor bank shall agree to invest in the equity of the Reconstructed bank to the extent that post infusion it holds 49% shareholding in the Reconstructed bank at a price not less than Rs.10/- (Rupees ten only) [Face value of Rs.2/- (Rupees two only) and premium of Rs.8/- (Rupees eight only)]. The Investor bank shall not reduce its holding below 26% before completion of three years from the date of infusion of the capital.

Constitution of the Board of Directors

  • बैंक की पुनर्गठन योजना में पुनर्गठित बैंक का शेयर कैपिटल कितना होगा, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की नियुक्ति कैसे होगी, बैंक के अधिकार और उसकी देनदारियां क्या होंगी, मौजूदा कर्मचारियों की नौकरी रहेगी या नहीं, बैंक के शाखा कार्यालयों की जगह बदलनी है या नहीं और इस तरह की सभी बातों का जिक्र किया गया है। हालांकि सारे सुझाव तय समय सीमा के भीतर ही देने होंगे।
  • RBI गर्वनर और वित्त मंत्री ने दिया आश्वासन। 
  • आपको बता दें कि आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने भरोसा दिया है कि जल्द ही यस बैंक (Yes Bank) को संकट से निकाल लिया जाएगा। शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को कहा, 'यस बैंक (Yes Bank) का समाधान बहुत तेजी से कर लिया जाएगा। हमने इस पर रोक के लिए 30 दिन की समय सीमा तय की है। रिजर्व बैंक की ओर से इस दिशा में आप बहुत जल्द कार्रवाई होते देखेंगे।
  • वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को यस बैंक (Yes Bank) के खाताधारकों को भरोसा दिलाया कि उनका पैसा सुरक्षित है और रिजर्व बैंक यस बैंक से जुड़े मुद्दों का तेजी से समाधान करने के लिए काम कर रहा है। सीतारमण ने कहा, ‘मैं रिजर्व बैंक के साथ लगातार संपर्क में हूं। केंद्रीय बैंक की इस मामले पर पूरी पकड़ है और उसने इसके जल्द समाधान के लिए आश्वस्त किया है। मैं भरोसा दिलाना चाहती हूं कि यस बैंक के हर जमाकर्ता का धन सुरक्षित है।’
  • ऐसे हालात में घबराएं ना। 
यस बैंक के इस हालत के चलते रेटिंग कंपनियां रेटिंग  घटा रही है 

मूडीज(MOODIES) ने घटाई रेटिंग


अब इतनी बड़ी  RBI ,GOVT.OF INDIA & SBI द्वारा यस बैंक(YES BANK) को इस संकट से  लिए भरपूर कोशिश की जा रही है। इसी  ध्यान में रखते हुए  यस बैंक को संकट से निकालने के लिए RBI लाई ‘पुनर्गठन योजना’ तैयार किया गया   है।


रिजर्व बैंक(RBI) की पाबंदी के बाद रेटिंग एजेंसियों ने भी यस बैंक(YES BANK) को झटका दिया. मूडीज ने बयान जारी कर आरबीआई की पाबंदी को नकारात्मक बताते हुए बैंक की रेटिंग कम कर दी. वहीं, आईसीआरए ने भी यस बैंक के टियर- II और टियर- I बॉन्ड को लेकर रेटिंग पर कैंची चला दी. गौरतलब है कि आरबीआई ने बैंक के नकदी संकट को देखते हुए 3 अप्रैल तक सिर्फ 50 हजार रुपये निकालने की छूट दी है. हालांकि यह भी साफ किया गया है कि इमरजेंसी में ग्राहक 5 लाख रुपये तक की निकासी कर सकते हैं। 

  • SBI ने 10000 करोड़ रुपए निवेश करने की इच्छा जताई। 
ऐसे में सब्र रखें और घबराएं ना। 


Comments

Popular posts from this blog

manufacturing business ideas/future business ideas 2020

manufacturing business ideas in hindi नमस्कार। आज कल सभी अधिक से अधिक पैसा कमाना चाहते हैं ,क्यूंकि आज के टाइम में बहुत कॉम्पिटिशन है और प्राइवेट जॉब्स में सैलरी भी  बहुत  कम होती है जिसकी वजह से लोग अपने खर्चे नहीं उठा पाते हैं। बढ़ती हुयी महंगाई से लड़ना बहुत मुश्किल है ,ऐसे में अगर जॉब्स के साथ साथ घर से कोई छोटा सा व्यापार अगर शुरू हो जाये तो सबसे बढ़िया। यदि आप अपनी नौकरी से ऊब रहे हैं और कुछ रोमांचक करना चाहते हैं , तो आप कुछ छोटे विनिर्माण व्यवसाय के विचारों पर विचार कर सकते हैं , जिन्हें कम निवेश के साथ शुरू   किया जा सकता है। कई निर्माण व्यवसायिक विचार हैं , हालांकि , उनमें से सभी सभी के अनुरूप नहीं हो सकते   हैं। एक को व्यापार में कूदने से पहले छोटे निवेश व्यवसाय विचार को लेने में सक्षम होना चाहिए। इसीलिए आज मै लेकर आया हूँ आप सभी के लिए कुछ  मनुफेक्चरिंग बिज़नेस आइडियाज जो कि एक  best business हो सकता है और कम पैसे  (start with little money) में कर   सकते ...

The Road Not taken In Hindi Explaination

द  रोड नॉट टेककन हिंदी में : रोबर्ट फ्रॉस्ट  The Road Not Taken -Robert Frost : In Hindi Book -Rich dad Poor dad: Robert Kiyosaki द  रोड नॉट टेककन हिंदी में : रोबर्ट फ्रॉस्ट  The Road Not Taken -Robert Frost : In Hindi Book -Rich dad Poor dad: Robert Kiyosaki जैसे कि आप सभी पिछले भाग में रिच डैड पुअर डैड के बारे में पढ़ा रोबर्ट कियोसाकि के शब्दों में। आज आप सभी रोबर्ट कियोसाकि के पसंदीदा कवी रोबर्ट फ्रॉस्ट की कविता The Road Not Taken:R obert Frost  के बारे में पढ़ेंगे। यह एक ऐसी कविता है जिसका अनुसरण रोबर्ट कियोसाकि खुद भी करते हैं और हमें भी करने के लिए कहते हैं ,तो चलिए बताता हूँ कविता के बारे में - The Road Not Taken by Robert Frost The Road Not taken  (एक ऐसा रास्ता जिसे चुना नहीं गया ) पीले जंगल में दो राहें बटंती थी , और अफ़सोस कि मुझे एक को चुनना था।  और मैं अकेला पथिक खड़ा रहा ,देर तक  यह देखते  हुए कि यह राह कहाँ तक जाती है  झुरमुटों में मुड़ने के पहले ; फिर मैंने दूसरी राह चुनी ,उतनी ही सूंदर , ...

Zara Business Model Case Study

           Zara Business Model Case Study Zara Business Model Case Study आज हम ऐसी कंपनी की बात करूँगा जो दुनिया के Largest Retail company नाम से जानी जाती है। एक ऐसी कंपनी जिसने दुनिया में फ़ास्ट फैशन की स्थापना करने का श्रेय जाता है।  नाम है उस कंपनी का ZARA ZARA की स्थापना 1975 में स्पेन में हुयी थी।  जिसकी स्थापना Amencio Orega ने की।  जिसके  1 स्टोर से २२५० स्टोर्स  और 600 से ज्यादा ज़ारा होम स्टोर्स है।  जिसने दिनों में लोग आर्डर करते हैं उतने दिनों में यह कंपनी प्रोडक्ट्स बना कर बेच देती है।  यह एक ऐसी कंपनी है जो डायरेक्टली और कसी वेबसाइट या पार्टनरशिप के बिना इतना बड़ा बिज़नेस बनाया।  आज हम इस कंपनी के नीतियों के बारे में जानेंगे जिसके माध्यम से यह कंपनी इतनी बड़ी हो गयी। 1 . Custmer Co - Creation Rule of  Zara  Sales Men-Design Center-Manufecturing-Raw Material-                                ...