Yes Bank Ltd. Reconstruction Scheme, 2020 |
- इस योजना के तहत RBI ने बताया कि STATE BANK OF INDIA को 49% हिस्सेदारी खरीदनी होगी। इसके अलावा SBI 3 साल से पहले अपनी हिस्सेदारी बेच नहीं सकता।
- RBI ने यस बैंक(YES BANK) का मार्किट कैप्टलाइसेशन(MARKET CAP) 5000 करोड़ रुपए होने की संभावना जताई है।
- इसके अलावा यस बैंक का फेस वैल्यू FACE VALUE = 2RS होने की संभावना जताई जा रही है।
Constitution of the Board of Directors
- बैंक की पुनर्गठन योजना में पुनर्गठित बैंक का शेयर कैपिटल कितना होगा, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की नियुक्ति कैसे होगी, बैंक के अधिकार और उसकी देनदारियां क्या होंगी, मौजूदा कर्मचारियों की नौकरी रहेगी या नहीं, बैंक के शाखा कार्यालयों की जगह बदलनी है या नहीं और इस तरह की सभी बातों का जिक्र किया गया है। हालांकि सारे सुझाव तय समय सीमा के भीतर ही देने होंगे।
- RBI गर्वनर और वित्त मंत्री ने दिया आश्वासन।
- आपको बता दें कि आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने भरोसा दिया है कि जल्द ही यस बैंक (Yes Bank) को संकट से निकाल लिया जाएगा। शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को कहा, 'यस बैंक (Yes Bank) का समाधान बहुत तेजी से कर लिया जाएगा। हमने इस पर रोक के लिए 30 दिन की समय सीमा तय की है। रिजर्व बैंक की ओर से इस दिशा में आप बहुत जल्द कार्रवाई होते देखेंगे।
- वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को यस बैंक (Yes Bank) के खाताधारकों को भरोसा दिलाया कि उनका पैसा सुरक्षित है और रिजर्व बैंक यस बैंक से जुड़े मुद्दों का तेजी से समाधान करने के लिए काम कर रहा है। सीतारमण ने कहा, ‘मैं रिजर्व बैंक के साथ लगातार संपर्क में हूं। केंद्रीय बैंक की इस मामले पर पूरी पकड़ है और उसने इसके जल्द समाधान के लिए आश्वस्त किया है। मैं भरोसा दिलाना चाहती हूं कि यस बैंक के हर जमाकर्ता का धन सुरक्षित है।’
- ऐसे हालात में घबराएं ना।
मूडीज(MOODIES) ने घटाई रेटिंग
अब इतनी बड़ी RBI ,GOVT.OF INDIA & SBI द्वारा यस बैंक(YES BANK) को इस संकट से लिए भरपूर कोशिश की जा रही है। इसी ध्यान में रखते हुए यस बैंक को संकट से निकालने के लिए RBI लाई ‘पुनर्गठन योजना’ तैयार किया गया है।
रिजर्व बैंक(RBI) की पाबंदी के बाद रेटिंग एजेंसियों ने भी यस बैंक(YES BANK) को झटका दिया. मूडीज ने बयान जारी कर आरबीआई की पाबंदी को नकारात्मक बताते हुए बैंक की रेटिंग कम कर दी. वहीं, आईसीआरए ने भी यस बैंक के टियर- II और टियर- I बॉन्ड को लेकर रेटिंग पर कैंची चला दी. गौरतलब है कि आरबीआई ने बैंक के नकदी संकट को देखते हुए 3 अप्रैल तक सिर्फ 50 हजार रुपये निकालने की छूट दी है. हालांकि यह भी साफ किया गया है कि इमरजेंसी में ग्राहक 5 लाख रुपये तक की निकासी कर सकते हैं।
- SBI ने 10000 करोड़ रुपए निवेश करने की इच्छा जताई।
ऐसे में सब्र रखें और घबराएं ना।
Comments