Top Ten importent Rules of Robert Kiyosaki for Success |
रोबर्ट क्योसीकी की 10 मत्वपूर्ण बातें(Top Ten importent Rules of Robert Kiyosaki For Success)
1.खतरनाक सलाह
रोबर्ट कियोसाकि(Robert Kiyosaki) कहते हैं कि दुनिया में सभी अपने नम्बरों के पीछे भाग रहे हैं ,आज कल के मान बाप और टीचर्स सभी बच्चों को यह सलाह देते हैं कि मेहनत करो और अधिक नंबर लाओ ,इससे तुम्हे एक अच्छी नौकरी मिलेगी। रोबर्ट कयोसाई(Robert Kiyosaki) इसको एक खतरनाक सलाह मानते हैं क्यूंकि अगर ऐसा होता तो दुनिया में इतनी गरीबी नहीं होती। ऐसी सलाह को इसलिए नहीं मानना चाहिए।
रोबर्ट क्योंसकि(Robert t Kiyosaki) का दूसरा सिद्धांत(Rule) यह है कि बढ़ती हुयी महंगाई(Inflation) बेरोज़गारी(Unemplyoment) के चलते हमारे लिए यह जरूरी है कि हम धन के जो महत्व है उसको समझे। इसको समझना हमारे लिए बेहद जरूरी है क्यूंकि महंगाई दिन पर दिन बढ़ती जा रही। लेकिन इसकी तुलना में हमारी कमाई नहीं बढ़ रही। इस लिए धन के महत्व को समझना जरूरी है। इससे हमे मनी मैनेजमेंट(Money Management) की सही समझ आएगी।
2. धन के महत्व को समझना |
3.स्मार्ट बनना(Become Smart) |
4. अधिक से अधिक किताबें पढ़ना(Read More & More Books) |
5. खुद से प्रश्न पूछना (Ask Question to Himself) |
6. फेलियर से खबराना नहीं चाहिए(Failures) |
7. सफल लोगों की असफलता को जानना (Success or Unsucessful peoples) |
8. घनात्मक सोच रखना(Positive Attitude or Thinking |
9. जल्दी उठना और सोना |
10. अकाउंट और निवेश को जानना |
अंतिम सिद्धांत(Last Rule) है अकाउंट और निवेश(Account & Investment) के बारे में। वे बताते हैं कि हम सभी के लिए यह बहुत जरूरी है। Robert Kiyosaki कहते है कि चाहे हम कुछ भी हो एक टीचर ,एक अकॉउंटेंट, एक उधमी या फिर एक बिज़नेस मेन। यह जरूरी है कि अकाउंट और निवेश क्या है और इससे कैसे हम वेल्थ क्रिएट कर सकते है। इस से हम यह सिख सकते है कि हमें अपने पैसों को किस तरह मैनेज करना है और इसके अलावा हम इसकी मदद से महंगाई से भी लड़ सकते हैं। इसलिए इसको जानना व सीखना जरूरी है।
अन्तः आज
Top Ten importent Rules of Robert Kiyosaki for Success
को यही पर खत्म करता हूँ।
। उम्मीद है की आप सभी को ये बातें अच्छी लगेगी और इन बताओं को आप अपनी ज़िंदगी में लागू करके अपनी ज़िंदगी को बेहतर बना सकते है। मै आप सभी के ज़िंदगी में अच्छी हेल्थ और वेल्थ(Health & Wealth) की कामना करता हूँ। अगर यह बातें पसंद शेयर करना न भूलें। धन्यवाद।
Comments