नमस्कार आज मै आप सब के लिए स्टॉक मार्किट(topstockresearch) से कुछ गिने चुने काफी मेहनत के
बाद कुछ ऐसे स्टॉक्स लेकर आया(stock recommendations) हूँ जो अपने आप में किसी मार्किट लीडर
से कम नहीं। इनमे कुछ ऐसे स्टॉक्स है जो debt free companies के हैं और कुछ ऐसे हैं जिनके ऊपर
डेब्ट(Debt)तो है पर उनका Growth Volume Positive है और 10 साल में अच्छा रिटर्न देने का दम रखते हैं।
जो अपने आप में best shares to buy(खरीदने ) के लिए हैं। अगर आप लम्बे समय के लिए निवेश
(best indian stocks for long term investm) करना चाहते हैं तो जो कम रेट (low price shares list)
में शामिल हैं। जो sensex और ,nifty,nse nifty,nifty share price में शामिल हैं इनमे कुछ ऐसे
स्टॉक्स(Stock ) हैं जिनका परफॉरमेंस जबरदस्त हैं पर प्रॉफिट Negative है,इनमें कुछ penny stock list
में भी शामिल हैं।
.
अच्छे और top shares to buy करने के लिए आप सभी को मै नीचे दिए गए stock recommendations
करूँगा :-
|
1. ऊर्जा ग्लोबल लिमिटेड (Urja Global Ltd ) 1.75 88.76Cr
ऊर्जा ग्लोबल लिमिटेड सोलर एनर्जी(solar panels और solar energy) से सम्बंधित सर्विसेस देती है। हालहि में इस कंपनी ने इलेक्ट्रिक वेहिकल (electric vehicles) के मैदान में एंट्री की है ऐसे में अगर लम्बे समय के लिए इस कंपनी में निवेश किया जाये तो अच्छा प्रॉफिट मिल सकता है। अगर हम कंपनी का परफॉरमेंस ,प्रॉफिट ,क़र्ज़ और वॉल्यूम को देखें तो बेहतरीन है। कंपनी का जो क़र्ज़(debt) है सिर्फ 0.33 Cr है ऐसे में इस कंपनी के फ्यूचर ग्रोथ(future growth) के बारे में पता लगता है,तो आप इस कंपनी में निवेश कर सकते हैं। मै आप सभी को ये stock recommendations करूँगा।
2. बैग फिल्म्स (Bag Films ) 1.93 37.60 Cr
2. बैग फिल्म्स (Bag Films ) 1.93 37.60 Cr
जैसे कि पता लग कि यह फिल्म जगत की कंपनी है यह कंपनी Motion picture,video,picture film videoand television programme productions में डील करती है। अभी फ़िलहाल इस स्टॉक का रेट बहुत कम है ऐसे में अगर शार्ट टाइम के लिए इसमें निवेश किया जाये तो अच्छा रिटर्न मिल सकता है। ये एक stock recommendations में से अच्छा स्टॉक है।
3. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड 98.50 23878.61Cr
3. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड 98.50 23878.61Cr
यह एक बहु-उत्पाद, बहु-प्रौद्योगिकी, भारत और विदेश में विविध क्षेत्रों में ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने वाली बहु-इकाई कंपनी है। कंपनी के उत्पादों में संचार, रडार, नौसेना प्रणाली, ऑप्टो के उत्पाद शामिल हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम, हथियार प्रणाली, टैंक इलेक्ट्रॉनिक्स और सिमुलेटर, स्विचिंग उपकरण, टीवी और प्रसारण, डीटीएच, दूरसंचार, सिम्प्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन, इलेक्ट्रॉनिक घटक और अनुबंध विनिर्माण, डिजाइन और विनिर्माण सेवाओं, सेमीकंडक्टर जैसी सेवाओं की एक श्रृंखला भी प्रदान करता है। डिवाइस पैकेजिंग, सॉफ्टवेयर विकास और गुणवत्ता आश्वासन सुविधाएं।अगर इस स्टॉक का पिछले 10 सालों का परफॉरमेंस देखा जाए तो जबरदस्त है ,इसलिए मै आप सभी को यह stock recommendations करूँगा।
4.Bill Power Limited 0.56 1.18Cr
4.Bill Power Limited 0.56 1.18Cr
यह एक प्रमुख पावर इंजीनियरिंग कंपनी है। कंपनी कोल्ड रोल्ड ग्रेनड ओरिएंटेड (CRGO) स्टील शीट और स्टांपिंग (स्टेटरैंड रोटर्स) से बने इलेक्ट्रिकल लैमिनेशन बनाने में शामिल है। वे CRGO और CRNGO इलेक्ट्रिकल स्टील शीट, कॉइल और शॉर्टकट के आयात और निर्यात में लगे हुए हैं। विस्तार के हिस्से के रूप में, कंपनी ने लीड पार्टनर के रूप में एक संयुक्त उद्यम के माध्यम से ट्रांसमिशन और वितरण व्यवसाय में प्रवेश किया है। कंपनी के उत्पाद रेंज में ट्रांसफॉर्मर लैमिनेशन और रोटेटिंग मशीन स्टैम्पिंग शामिल हैं। यह अच्छी है लेकिन मै आप सभी को यह stock recommendations नहीं करूँगा
5.Century Extrusion Ltd 2.37 19.52Cr
5.Century Extrusion Ltd 2.37 19.52Cr
यह एल्युमिनियम एक्सट्रूज़न के निर्माण में लगी हुई है। कंपनी विभिन्न अनुप्रयोगों, जैसे आर्किटेक्चर और हार्डवेयर, रोड ट्रांसपोर्ट व्हीकल, रेलवे, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक एप्लिकेशन, इंजीनियरिंग एप्लिकेशन, ऑटो सेक्टर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, डिफेंस ऐप्स के लिए एक्सट्रूज़न बनाती और सप्लाई करती है। , सिंचाई, आदि कंपनी की उत्पाद श्रृंखला में कृषि उपकरण- पर्दे की दीवारें, संरचनात्मक ग्लेज़िंग, दरवाजे, खिड़कियां, विस्तार योग्य ग्रिल, मॉड्यूलर फर्नीचर, रोलिंग शटर, चिलमन छड़ और चौखटा, आदि, परिवहन- कोण, चैनल, सजावटी बीडिंग्स शामिल हैं। फ़्लोर प्लांक, गार्निश रेल, बस और रेल कोच। इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स- एंटीना ट्यूब, कवच रॉड, इलेक्ट्रॉनिक रैक, औद्योगिक स्टॉक के लिए ट्रांसमिशन स्टॉक और ट्रांसमिशन लाइन- डेटोनेटर शेल, स्टॉक बनाने के लिए, हीट सिंक, सिंचाई ट्यूब, बुनाई पिन स्टॉक , मोटर आवास, एयर-कंडीशनर के लिए प्रोफाइल, कन्वेयर, सीढ़ी, सौर पैनल और पानी फिल्टर के लिए, हाइडु के लिए पंप कास्टिंग Llic गियर पंप, आदि
अन्य stock recommendations
अन्य stock recommendations
6.Prakash Industries Ltd 60.90 1035.29Cr
7.Country Condos Ltd 1.66 12.88Cr
8.Sicagen Industries Ltd 17.60 69.45 Cr
9.Refex Industries Ltd 57.35 88.90Cr
10.Arston Engineering Ltd 41.85 151.37Cr
11.Gati Ltd 65.10 683.72Cr
12.Mind Tree Ltd 838.10 13782.87Cr
13.Mphasis 880 16377.55Cr
14.LT Food Ltd 24.30 772.43Cr
अगर आप सभी FMCG कंपनियों की जानकारी रखते हैं तो आप सभी को पता ही होगा की यह कंपनी एक अच्छी कंपनी है लम्बे समय के निवेश के लिए। यह कंपनी दावत राइस का मनुफेक्चरिंग करती है और इनका प्रॉफिट भी देखने वाली है तो इस नज़रिये से यह भी एक बेस्ट स्टॉक है।
अगर इस स्टॉक की बात की जाये तो आप देख सकए हैं की इसका मार्किट कैप और प्रॉफिट कितना है ,इसके अलावा इस कंपनी का क़र्ज़ भी बहुत कम है मतलब यह एक Almost Debt free -low debt Stock है।
15.KRBL Ltd 276 6515.59Cr
16.Dalmia Bharat Ltd 812 15627.71Cr 17.Aavas Financiers Ltd 2004 15736.39Cr
जैसे कि नाम से ही पता लग रहा है कि यह फाइनेंस से संबधित कंपनी है और यह कंपनी घर बनाने के लिए लोन देती है। अगर कंपनी के ग्रोथ की बात की जाये तो अपने आप में बेहतरीन है और इस समय एक अचे रेट पर ट्रेड हो रहा है ,इसलिए यह अभी एक बेस्ट स्टॉक है। इसलिए यह एक बेस्ट स्टॉक है और मै इस stock recommendations करूँगा।
15.KRBL Ltd 276 6515.59Cr
16.Dalmia Bharat Ltd 812 15627.71Cr 17.Aavas Financiers Ltd 2004 15736.39Cr
जैसे कि नाम से ही पता लग रहा है कि यह फाइनेंस से संबधित कंपनी है और यह कंपनी घर बनाने के लिए लोन देती है। अगर कंपनी के ग्रोथ की बात की जाये तो अपने आप में बेहतरीन है और इस समय एक अचे रेट पर ट्रेड हो रहा है ,इसलिए यह अभी एक बेस्ट स्टॉक है। इसलिए यह एक बेस्ट स्टॉक है और मै इस stock recommendations करूँगा।
ऊपर दिए गए स्टॉक्स के अलावा आप निचे दिए गए स्टॉक देख सकते है
,यह सभी एक अच्छे stock recommendations हैं जिनमे आप अपना निवेश कर सकते हैं।
मै बाकी के बारे में जानकारी नहीं दे रहा हूँ यह मै आप सभी पर छोड़ता हूँ कि आप लोग इन स्टॉक्स के जानकारी निकालें ,मै बीएस यह बता रहा हूँ कि यह सभी अपने आप में बेस्ट और मै आप सभी को यही stock recommendations करूँगा।
मै बाकी के बारे में जानकारी नहीं दे रहा हूँ यह मै आप सभी पर छोड़ता हूँ कि आप लोग इन स्टॉक्स के जानकारी निकालें ,मै बीएस यह बता रहा हूँ कि यह सभी अपने आप में बेस्ट और मै आप सभी को यही stock recommendations करूँगा।
आज के लिए इतना ही उम्मीद करता हूँ कि आप लोगो को यह सभी स्टॉक्स पसंद आएंगे।
धनयवाद।
Comments