Online पैसे कमाने के टॉप 5 तरीके |
तो चलिए बताता हूँ उन तरीको के बारे में-
1.Bloging
पहले बरी आती है ब्लॉग्गिंग की। आज कल ब्लॉगिंग में कई गुना स्कोप है। ये एक ऐसा माध्यम है जहाँ से आप अगर एक नया ब्लोगेर है तो शुरू शुरू में 30-50 डॉलर कमा ही लेंगे। जो की नए ब्लोगेर ,एक स्कूल विद्यार्थी और कॉलेज विद्यार्थी के लिए बहुत होते है। यहाँ अगर आप लोगो को लिखने का शौक है तो अपने आर्टिकल के माध्यम से अपना करियर इसी फील्ड में बना सकते है। यहाँ से आप को नाम और फेम दोनों ही मिलेगा।
2.Youtube
अब बारी आती यूट्यूब की। ब्लॉगिंग के बाद अगर नाम और फेम,पैसा चाहिए तो दूसरी बारी आती है यूट्यूब की। आज कल यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ से आप अपनी एक अच्छी पहचान बना सकते है। यहाँ पर रोज़ मिलियंस में Users आते हैं ,डेली यहाँ पर अलग अलग विषयों से सम्बंधित वीडियोस डालते हैं ,जिसके बाद व्यूज और सब्सक्रिप्शन संख्या जैसे जैसे बढ़ती जाती है वैसे वैसे आप की इनकम भी बढ़ती जाती है।
यहाँ पर आप काम करके सरकारी और प्राइवेट नौकरियों की तुलना में कई गुना ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
3.Affiltite Markitings
ब्लॉगिंग और यूट्यूब के बाद बारी आती है ाफ़िलिटे मार्किटिंग की। आज कल ज्यादातर लोग इसी से अधिक पैसे कमा रहे है। यहाँ पर आप बहुत सारी ऐसी वेब्सीटेस और कंपनियां हैं जो इस प्रोग्राम को चलाती है ऑनलाइन ,जहाँ पर आप खुद को रजिस्टर करके बढ़िया पैसे कमा सकते हैं।
4.Freelancing
अब बरी आती फ्रीलांसिंग की। ये 4th ऐसा तरीका है जहाँ से लाखों लोग पैसे कमा रहे हैं वो भी लाखों में।
बस जरूरत है यहाँ पर एक विशेष स्किल्स की। आप में जो भी स्किल्स का प्रयाग करके फ्रीलांसिंग करके आप कई गुना पैसा कमा सकते हैं।
5.Products Selling
उसके बाद बरी आती है सेलिंग की। यहाँ पर आप कुछ भी बेच सकते है ,चाहे कोई क्लोथ्स,कार हो स्कूटर या फिर हो फोटोज। वैसे अगर आप में एक आर्ट्स की कला है तो आप अपने पोस्टर्स को फेसबुक(fACEBOOK),इंस्टाग्राम(INSTAGRAM),ट्विटर(TWITTER) ेट्स की मदद से बेच सकते है।
इस तरह से ऊपर दिए गए पांच तरीको से आप अच्छे पैसे बना सकते है। आज के युग में आप को कई ऐसे ब्लोग्गेर्स(Bloggers) ,यूटुबेरस(Youtubers) ,फ्रीलांसर्स(Freelancers) Affilites Markiters etc मिल जायेंगे जो लाखों कमा रहे है। उदहारण के लिए हर्ष अग्रवाल आज ब्लॉगिंग लाइन में सबसे फेमस लोगों में गिना जाता है। इसके अलावा बहुत सरे यूटुबेरस(Youtubers) है जो अच्छे पैसे कमा रहे हैं।
उम्मीद है कि आप लोगो को ये आर्टिकल पसंद आएगा। अगर पसंद आये तो एक इंसान होने के नाते मेरी साइट को शेयर (Share),सब्सक्राइब (Subscribe) करना ना भूलें।
धनयवाद।
Comments