द रोड नॉट टेककन हिंदी में : रोबर्ट फ्रॉस्ट The Road Not Taken-Robert Frost : In Hindi Book -Rich dad Poor dad: Robert Kiyosaki
द रोड नॉट टेककन हिंदी में : रोबर्ट फ्रॉस्ट The Road Not Taken-Robert Frost : In Hindi Book -Rich dad Poor dad: Robert Kiyosaki |
जैसे कि आप सभी पिछले भाग में रिच डैड पुअर डैड के बारे में पढ़ा रोबर्ट कियोसाकि के शब्दों में। आज आप सभी रोबर्ट कियोसाकि के पसंदीदा कवी रोबर्ट फ्रॉस्ट की कविता The Road Not Taken:Robert Frost के बारे में पढ़ेंगे। यह एक ऐसी कविता है जिसका अनुसरण रोबर्ट कियोसाकि खुद भी करते हैं और हमें भी करने के लिए कहते हैं ,तो चलिए बताता हूँ कविता के बारे में -
The Road Not Taken by Robert Frost
The Road Not taken |
(एक ऐसा रास्ता जिसे चुना नहीं गया )
पीले जंगल में दो राहें बटंती थी ,
और अफ़सोस कि मुझे एक को चुनना था।
और मैं अकेला पथिक खड़ा रहा ,देर तक
यह देखते हुए कि यह राह कहाँ तक जाती है
झुरमुटों में मुड़ने के पहले ;
फिर मैंने दूसरी राह चुनी ,उतनी ही सूंदर ,
और शायद बेहतर भी ,
क्यूंकि यहाँ घास ज्यादा थी और कम लोग गुजरे थे
हालाँकि लोगों के गुजरने से यहाँ भी
उतना ही नुकसान हुआ था।
The Road Not taken |
और दोनों ही उस सुबह बराबर ही
पत्तियों पर काले कदम नहीं थे।
और मैंने ने पहली को अगले दिन के लिए रखा।
पर यह जानते हुए कि किस तरह रस्ते निकलते हैं ,
मुझे शक था कि मैं कबि लौटूंगा।
The Road Not taken |
मैं आह भर कर यह कहूंगा
आअज से सदियों बाद शायद ;
एक जंगल में दो राहें बटंती थीं ,और मैंने -
मैंने कम चली हुयी राह को चुना ,
और इसी बात से सारा फर्क पड़ा।
The Road Not Taken -रोबर्ट फ्रॉस्ट ( 1916 )
और इसी बात से सारा फर्क पड़ा।
रोबर्ट कियोसाकि बताते हैं कि बहुत समय गुजर चूका है ,पर मैं अब भी अक्सर रोबर्ट फ्रॉस्ट की कविता पर चिंतन करता रहता हूँ। पैसे के बारे में अपने पढ़े - लिखे डैडी की नजरिया को न सुनने का मेरा फैसला दुखद था परन्तु यह एक ऐसा फैसला था जिसने मेरी ज़िंदगी की दिशा तय कर दी।
एक बार मैंने यह फैसला कर लिया कि मुझे किसकी बात सुननी है ,तो उसके बाद मेरी धन संबंधी शिक्षा शुरू हो गयी। मेरे अमीर डैडी ने मुझे 30
साल से भी ज्यादा समय तक सिखाया ,तब तक जब तक कि मेरी उम्र 39 साल नहीं हो गयी। और इसके बाद उन्होंने सीखना बंद कर दिया। उन्होंने यह देख लिया था कि मैं वह सब समझ चूका हूँ जो वे मेरी मोती बूढी में भरने की कोशिश कर रहे थे।
पैसा एक तरह की ताक़त है। परन्तु इससे भी बड़ी ताक़त है वित्तीय शिक्षा। पैसा तो आता और जाता रहता है ,परन्तु अगर आप यह जानते हैं ,कि पैसा किस तरह काम करता है ,तो आप ज्यादा ताक़तवर हो जाते हैं और आप दौलत कमाना शुरू कर सकते हैं। केवल सकारात्मक चिंतन से ही समस्या हल नहीं हो सकती क्यूंकि ज्यादातर लोग स्कूल में पढ़ते हैं ,इसलिए वे पैसे के लिए काम करने में अपनी साडी ज़िंदगी बर्बाद कर देते हैं।
मेरी शिक्षा जब शुरू हुयी थी तब मैं केवल 9 साल का था और इसी कारण मेरे डैडी ने मुझे जो पाठ पढ़ाये थे वे बहुत आसान थे। और सारी बातों को छोड़कर विचार किया जाए तो उन्होंने मुझे 30 सालों तक कुल 6 मत्वपूर्ण पाठ पढ़ाये। यह पुस्तक उन्ही पाठों के बारे में है और इसे भी उतना ही आसान बनाने की कोशिश की गयी है जितना कि मेरे अमीर डैडी ने इन्हें मेरे लिए आसान बनाया था। यह पाठ आपके लिए जवाब की तरह नहीं लिखे गए हैं ,बल्कि मार्गदर्शन की तरह लिखे गए हैं। ऐसे मार्गदर्शन जो ज्यादा अमीर बनने में आपकी और आपके बच्चों की मदद करेंगे चाहे बदलती हुयी इस अनिश्चित दुनिया में कुछ भी होता रहे।
आज ऐसे कि आप सभी The Road Not Taken की इस कविता को हिंदी में पढ़ा। साथ ही रोबर्ट कियोसाकि के कुछ मत्वपूर्ण बातें जानी। अब मैं इस भाग को यही पर खत्म करता हूँ। अगले भाग में आप सभी रिच डैड पुअर डैड की इस किताब के दूसरे अध्याय ;सबक एक : अमीर लोग पैसे के लिए काम नहीं करते,को पढ़ेंगे। तब तक लिए अलविदा।
धन्यवाद।
Comments