रिच डैड पुअर डैड - भाग -1 |
वैसे तो आप सभी ने रिच डैड पुअर डैड किताब पढ़ी होगी या फिर इस किताब से जुडी कई वीडियो भी देखें होंगे। लेकिन फिर भी आज मै सब के लिए लेकर आया हूँ कुछ मत्वपूर्ण जानकारियां। इस किताब के मुताबिक हमारे असल ज़िंदगी में हम सभी का एक लक्ष्य होता है ,हम सभी उन पाने के लिए हर तरह से प्रयास करते हैं ,लेकिन फिर हम असफल हो जाते हैं। इस के पीछे क्या कारन है ?आईये जानते हैं रिच डैड पुअर डैड के अनुसार-
चाहे आज का समय हो या कल का हर समय में हमारे अध्यापक ,माता पिता सभी हैं कि अगर तुम म्हणत करोगे और अच्छे नंबर लाओगे तो तुम्हे अच्छी नौकरी मिलेगी ,इसी को हम सब सफलता मान लेते हैं ,जबकि वास्तव में सच तो यह है कि जैसा हम वैसा होता ही नहीं।
रिच डैड पुअर डैड के अनुसार इसके पीछे कारण यह है कि बचपन से हम ऐसी सोसाइटी में रहते आएं हैं वहां से हमारे स्कूल और कॉलेज तक सभी ने हमारी मानसिकता ऐसी बना दी होती है जिसके कारन हम सिर्फ सरकारी नौकरी के अलावा और कुछ चाहते ही नहीं हैं ,जिसकी वजह से हम पीछे रह जाते हैं। रिच डैड पुअर डैड के अनुसार मान लो अगर अच्छी नौकरी मिल भी जाये तो इस बात की कोई गारंटी नहीं कि हमारा भविष्य कैसा होगा। हमारे स्कूल और कॉलेज ने हमें सिर्फ नम्बरों के लिए और नौकरी के लिए तैयार किये जाते हैं। यही एक वजह है जिसके काऱण हम असफल होते हैं।जबकि रिच डैड पुअर डैड के अनुसार हम देखेंगे कि सफल लोग अपनी नौकरी के कारण अमीर और सफल नहीं बने। उदहारण के लिए
माइकल जार्डन
मेडोना
बीच में हार्वर्ड छोड़ देने वाले और माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक
बिल गेट्स
आज वे दुनिया के 2ND सबसे अमीर आदमी हैं।
उदाहरण के लिए अलीबाबा डॉट कॉम के संस्थापक
जैक माँ
ये सभी वे लोग हैं जो बिना किसी स्कूल और कॉलेज डिग्री के इतने बड़े सफल व्यक्ति बने। जबकि हम असफल इस लिए क्यूंकि हम ऐसे लोगों की सलाह मिली होती है जिन्हे बरसों से वही सलाह मिली होती हैं।आज हमारे चारो तरफ की दुनिया तेज़ी से बदल रही है ,ऐसे में रिच डैड पुअर डैड हमें यह सिखाती कि हमे अपनी सोच को बदलने की जरूरत है। आज के टाइम में हम सभी अपनी नौकरी की सुरक्षा के लिए काम करते हैं ,आज के टाइम में एक B.A पास को कम और आठवीं फ़ैल को अधिक तनख्वाह मिलती हैं। इसका मतलब है की हम गलत दिशा में हैं और हमें अपनी सोच को बदलने की जरूरत है,क्यूँकि रिच डैड पुअर डैड के अनुसार ऐसा करके अगर आप कोई छोटी सफलता भी प्राप्त होती हैं तो वह सफलता से कम नहीं। मगर इसके लिए नंबरों के पीछे भागना छोड़ना पड़ेगा।
आज रिच डैड पुअर डैड के भाग - 1 को यही पर ख़त्म करता हूँ। उम्मीद है कि आप सभी को यह जानकारियां पसंद आएगी।
धन्यवाद।
Comments