निवेश के नए तरीके म्यूचुअल फंड, एसआईपी, स्टॉक निवेश आदि पुराने विकल्पों से किस तरह बेहतर है?New ways of investment How are mutual funds, SIPs, stock investments etc. better than the old options?
निवेश के नए तरीके/पैसा निवेश करना म्यूचुअल फंड, एसआईपी, स्टॉक निवेश आदि पुराने विकल्पों मनी मार्किट में किस तरह बेहतर है?New ways of investment /investing money How are mutual funds, SIPs, stock investments etc. better than the old optionsएंड money market?
जैसे कि ऊपर में पहले ही आप सभी देख चुके हैं कि यहाँ पर बात हो रही है निवेश(investment) की सिप की(s.i.p ) म्यूच्यूअल फण्ड की(Mutual Fund )। ताकि अधिक से अधिक पैसे बन सके। जितने भी लोग है सभी अधिक से अधिक पैसा बनाना चाहते हैं ,लेकिन इन सभी को यह नहीं पता होता है कि अधिक पैसे कैसे बनेंगे। ज्यादातर लोग सेविंग अकाउंट में पैसे जमा करवाते रहते हैं ,उनके लिए सेविंग होता है ,कुछ लोग FD करते हैं लेकिन बहुत कम लोगों को पता होता है कि इनकी तुलना में सिप (S.I.P.),म्यूच्यूअल फण्ड (MUTUAL FUND) आदि में पैसे लगा कर यानी निवेश(investment) करके अच्छा रिटर्न मिल सकता है चलिए जानते है उदहारण से -
1. आज के टाइम में सेविंग अकाउंट पर 4 - 4.25% तक इंटरेस्ट मिलता है।
२. RECURRING DEPOSIT = 5.15 - 5.50% PER ANNUAM
3.F.D = 7 - 7.25% PER ANNUM
ऐसे में अगर आप पैसे बनाना भी चाहे तो नहीं बना सकते क्यूंकि जिस स्पीड में महंगाई बढ़ रही है उस तुलना में आपके पैसे नहीं बढ़ रहे। अब चलते हैं प्रश्न पर -
निवेश के नए तरीके(New ways of investment) में आप सभी का स्वागत है -
1. एस.आई.पी.(Investment in S.I.P) |
New ways of investment |
Expected Amount | Rs. 1844474 (18.4 Lakhs) |
Amount Invested | Rs. 360000 (3.6 Lakhs) |
Wealth Gain | Rs. 1484474 (14.8 Lakhs) |
आज के समय में लोग समझदार हो रहे है और समझदारी भी इसी में है कि पैसे सही जगह निवेश(Investment) कर अच्छा रिटर्न प्राप्त हो ,तभी महंगाई का सामना कर पाएंगे। इसलिए आप सभी को बताने जा रहा हूँ उन विकल्पों के बारे में जो कई गुना बेहतर है ,तो चलिए -
यह एक सबसे बेस्ट तरीका है अच्छा रिटर्न पाने का। इस में आप म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश(INVESTMENT) करते हैं एक अपना प्लान बना कर जिसे SIP कहते हैं। यहाँ पर आप हर महीने कुछ रूपए लगा सकते हैं अपने प्लान के अनुसार और एक ही बार में भी अधिक पैसा लगा सकते हैं।
यहाँ से जानिए की आप यहाँ से कितना कमा सकते हैं
मान लीये अगर आप ICICI बैंक म्यूच्यूअल फण्ड में 1000RS हर महीने लगाते हैं और अभी आपकी उम्र 30 साल है। तो आप अगर 30 साल तक हर महीने 1000 RS निवेश(Investment ) करते हैं और ICICI बैंक अगर एनुअल कम्पाउंडिंग के हिसाब से 15 % का रिटर्न देता है तो आओकी निवेश(Investment) पर ३० साल बाद इतना फ़ायदा होगा -
तो हुआ न इस हिसाब से महंगाई में भी फ़ायदा। इस तरह यह निवेश(Investment) एक अच्छा विकल्प हुआ।
2. स्टॉक मार्किट में निवेश (Investment In stock market) |
अगर यहाँ पर आप एक साल पहले रेफेक्स इंडस्ट्री (Refex Industry) में 10000 Rs निवेश (Investment) करते तो आपको 11Rs के हिसाब से 909 quty मिल जाने थे और इस वक़्त इस कंपनी का रेट 60Rs है तो आपके निवेश (Investment) पर आपको 44541Rs का फ़ायदा हुआ होता यानी की 445 % का रिटर्न मिलता जोकि सेविंग और FD की तुलना में कई गुना जयादा है। इस तरह से अच्छा विकलप है।
आज के लिए इतना ही। उम्मीद है कि आप लोगो को आपके इस सवाल का जवाब मिल गए होंगे।
धन्यवाद।
Comments