Skip to main content

निवेश के नए तरीके म्यूचुअल फंड, एसआईपी, स्टॉक निवेश आदि पुराने विकल्पों से किस तरह बेहतर है?New ways of investment How are mutual funds, SIPs, stock investments etc. better than the old options?

Investment ,stock ,s.i.p.

 निवेश के नए तरीके/पैसा निवेश करना म्यूचुअल फंड, एसआईपी, स्टॉक निवेश आदि पुराने विकल्पों मनी मार्किट में  किस तरह बेहतर है?New ways of investment /investing money How are mutual funds, SIPs, stock investments etc. better than the old optionsएंड money market?

जैसे कि ऊपर में पहले ही आप सभी देख चुके हैं कि यहाँ पर बात हो रही है निवेश(investment) की सिप की(s.i.p ) म्यूच्यूअल फण्ड की(Mutual Fund )। ताकि अधिक से अधिक पैसे बन सके। जितने भी लोग है सभी अधिक से अधिक पैसा बनाना चाहते हैं ,लेकिन इन सभी को यह नहीं पता होता है कि अधिक पैसे कैसे बनेंगे। ज्यादातर लोग सेविंग अकाउंट में पैसे जमा करवाते रहते हैं ,उनके लिए सेविंग होता है ,कुछ लोग FD करते हैं लेकिन बहुत कम लोगों को पता होता है कि इनकी तुलना में सिप (S.I.P.),म्यूच्यूअल फण्ड (MUTUAL FUND) आदि में पैसे लगा कर यानी निवेश(investment) करके अच्छा रिटर्न मिल सकता है चलिए जानते है उदहारण से -
1. आज के टाइम में सेविंग अकाउंट पर 4 - 4.25% तक इंटरेस्ट मिलता है।
२. RECURRING DEPOSIT = 5.15 - 5.50% PER ANNUAM
3.F.D = 7 - 7.25% PER ANNUM
ऐसे में अगर आप पैसे बनाना भी चाहे तो नहीं बना सकते क्यूंकि जिस स्पीड में महंगाई बढ़ रही है उस तुलना में आपके पैसे नहीं बढ़ रहे। अब चलते हैं प्रश्न पर -
निवेश के नए तरीके(New ways of investment)  में आप सभी का स्वागत है -  
 निवेश के नए तरीके म्यूचुअल फंड, एसआईपी, स्टॉक निवेश आदि पुराने विकल्पों से किस तरह बेहतर है?New ways of investment How are mutual funds, SIPs, stock investments etc. better than the old options?

1. एस.आई.पी.(Investment in S.I.P)

  New ways of investment


Expected AmountRs. 1844474 (18.4 Lakhs)
Amount InvestedRs. 360000 (3.6 Lakhs)
Wealth GainRs. 1484474 (14.8 Lakhs)
आज के समय में लोग समझदार हो रहे है और समझदारी भी इसी में है कि पैसे सही जगह निवेश(Investment) कर अच्छा रिटर्न  प्राप्त हो ,तभी महंगाई का सामना कर पाएंगे। इसलिए आप सभी को बताने जा रहा हूँ उन विकल्पों के बारे में जो कई गुना बेहतर है ,तो चलिए -
यह एक सबसे बेस्ट तरीका है अच्छा रिटर्न पाने का। इस में आप म्यूच्यूअल फण्ड में  निवेश(INVESTMENT) करते हैं एक अपना प्लान बना कर जिसे SIP कहते हैं। यहाँ पर आप हर महीने कुछ रूपए लगा सकते हैं अपने प्लान के अनुसार और एक ही बार में भी अधिक पैसा लगा सकते हैं। 


यहाँ से जानिए की आप यहाँ से कितना कमा सकते हैं 
मान लीये अगर आप ICICI बैंक म्यूच्यूअल फण्ड में 1000RS हर महीने लगाते हैं और अभी आपकी उम्र 30 साल है। तो आप अगर 30 साल तक हर महीने 1000 RS निवेश(Investment ) करते हैं और ICICI बैंक अगर एनुअल कम्पाउंडिंग के हिसाब से 15 % का रिटर्न देता है तो आओकी निवेश(Investment) पर ३० साल बाद इतना फ़ायदा होगा -

तो हुआ न इस हिसाब से महंगाई में भी फ़ायदा। इस तरह यह  निवेश(Investment)  एक अच्छा विकल्प हुआ। 

2. स्टॉक मार्किट में निवेश (Investment In stock market)


अब बारी आती स्टॉक मार्किट में निवेश (Investment) करने की। यहाँ पर थोड़ा रिस्क होता है चाहे सिप हो या स्टॉक मार्किट। लेकिन बिना रिस्क उठाये भी आप अधिक नहीं कमा सकते हैं। अगर महंगाई से लड़ना चाहते हैं तो तो फिर दूसरा तरीका है स्टॉक मार्किट। यहाँ पर आप निवेश(Investment) करके कई गुना कमा सकते हैं ,लेकिन स्टॉक मार्किट   जब रिस्क लेंगे और स्मार्ट तरीके से निवेश करते हैं। यहाँ से आप करोड़ पति बन सकते हैं लेकिन जरूरत है सब्र की। चलिए बताता हूँ कि आप कम समय में यहाँ से अधिक पैसे कैसे कमा सकते हैं -
अगर यहाँ पर आप एक साल पहले रेफेक्स इंडस्ट्री (Refex Industry) में 10000 Rs  निवेश (Investment) करते तो आपको 11Rs के हिसाब से 909 quty मिल जाने थे और इस वक़्त इस कंपनी का रेट 60Rs है तो आपके निवेश (Investment) पर आपको 44541Rs का फ़ायदा  हुआ होता यानी की 445 % का रिटर्न मिलता जोकि सेविंग और FD की तुलना में कई गुना जयादा है। इस तरह से  अच्छा विकलप है। 
आज के लिए इतना ही। उम्मीद है कि आप लोगो को आपके इस सवाल का जवाब मिल गए होंगे। 
                                                        धन्यवाद। 



Comments

Popular posts from this blog

ब्लॉग क्या है ? What is a Blog and how should start ?

ब्लॉग क्या है ? जैसे कि ऊपर दिया है गया है कि ब्लॉग्गिंग क्या है ? ब्लॉगिंग का मतलब है एक वेबसाइट ,एक ऐसा टूल( Tools ) जहाँ पर आप अपने आइडियाज ,कहानी या आपके पास जो ज्ञान है  उसको लिख कर बताना ताकि इसका फ़ायदा लोगों को मिल सके। जिस तरीके से या जिस टूल की सहायता से हम अपनी जानकारी और ज्ञान को लोगों तक पहुंचते है उसको ब्लॉग्गिंग कहते है। उदहारण के लिए -अगर हम गूगल पर  तो उसके जवाब में हमारे  सामने  बहुत सारे जवाब मिल जाते है या    एक   नियमित   रूप   से   अपडेट   की   गई   वेबसाइट   या   वेब   पेज ,  आमतौर   पर   एक   व्यक्ति   या   छोटे   समूह   द्वारा   चलाया   जाता   है,जिसमे लोग अपनी  जानकारी को लिखते है किसी विषयों से  सम्बंधित ,  जो   एक   अनौपचारिक   या   संवादी   शैली   में   लिखा   जाता   है।  सिखने वाली बातें    कल ब्लॉगिंग में बहुत कॉम...

NEW EARTH DISCOVRED?

For a long time, all the countries of the world are trying to leave their mark in space.Many successful attempts were made by him, Russia , China , Japan and India .In 1992 total 4044 planets discoverd. But no water got from any Planets.All countries are engaged in space in search of a planet where feet of air and water are available.For this, NASA and ISRO left a lot of satellites. As recently as ISRO landed on Chanderiyan-2 Moon regard this purpose.After many attempts, NASA has discovered a planet which is very similar to Earth . Come, let us know what is special about this planet - 1.      This planet has been named K218B . 2.      Where water present in stream form. 3.This Planet is larger then Earth . 4.This planet is dicoverd by Most fatest spacecraft. 5.The temperature here is 0-40 6.       Photograph was taken by Hubble Space Telescope. 7.      It is 111 light ...

manufacturing business ideas/future business ideas 2020

manufacturing business ideas in hindi नमस्कार। आज कल सभी अधिक से अधिक पैसा कमाना चाहते हैं ,क्यूंकि आज के टाइम में बहुत कॉम्पिटिशन है और प्राइवेट जॉब्स में सैलरी भी  बहुत  कम होती है जिसकी वजह से लोग अपने खर्चे नहीं उठा पाते हैं। बढ़ती हुयी महंगाई से लड़ना बहुत मुश्किल है ,ऐसे में अगर जॉब्स के साथ साथ घर से कोई छोटा सा व्यापार अगर शुरू हो जाये तो सबसे बढ़िया। यदि आप अपनी नौकरी से ऊब रहे हैं और कुछ रोमांचक करना चाहते हैं , तो आप कुछ छोटे विनिर्माण व्यवसाय के विचारों पर विचार कर सकते हैं , जिन्हें कम निवेश के साथ शुरू   किया जा सकता है। कई निर्माण व्यवसायिक विचार हैं , हालांकि , उनमें से सभी सभी के अनुरूप नहीं हो सकते   हैं। एक को व्यापार में कूदने से पहले छोटे निवेश व्यवसाय विचार को लेने में सक्षम होना चाहिए। इसीलिए आज मै लेकर आया हूँ आप सभी के लिए कुछ  मनुफेक्चरिंग बिज़नेस आइडियाज जो कि एक  best business हो सकता है और कम पैसे  (start with little money) में कर   सकते ...